अमरोहा के व्यापारी करुण गर्ग की बेटी की शादी 23 जून को रेजिस रिसार्ट में थी। बरात शामली से आई थी। समारोह के दौरान करुण गर्ग के पिता सुशील ने कमरे से कुछ सामान मंगवाया। करुण गर्ग कमरे में पहुंचे और गहनों का भरा बैग रखकर फ्रेस होने चले गए। वापस आने पर बैग गायब था। काफी देर तक तलाश के बाद भी बैग नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि बैग में सोने व हीरे से जड़ी दो अंगूठी, चेन और अन्य गहने थे, जो करीब आठ लाख के थे। पता चलने पर अपराध निरीक्षक नरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसमें दिखाई दिया कि समारोह के दौरान तीन चोर सफेद रंग की वर्ना कार में आए थे।
जिन्होंने पार्किंग में गाड़ी खड़ी की और खाना खाया। करुण गर्ग के हाथों में बैग देखकर वह उनका पीछा करते हुए कमरे में गए। इसी दौरान उन्होंने बैग चोरी कर लिया। अपराध निरीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें