- इस बैंक ने अलॉट किए 20 लाख शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹100 के पार जाएगा भाव | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

शनिवार, 9 सितंबर 2023

इस बैंक ने अलॉट किए 20 लाख शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹100 के पार जाएगा भाव

इस बैंक ने अलॉट किए 20 लाख शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹100 के पार जाएगा भाव

बीते शुक्रवार को इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में गजब की तेजी रही। इस बैंक ने ईएसएफबी कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना, 2019 के तहत 20,72,276 इक्विटी शेयरों का अलॉटमेंट किया है।

बैंक ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी। बता दें कि इस शेयर को लेकर आईआईएफएल सिक्योरिटीज बुलिश है। एक्सपर्ट के मुताबिक यह शेयर 100 रुपये के पार जाएगा।

क्या है टारगेट प्राइस: इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर का टारगेट प्राइस 109 रुपये है। इसमें 30 फीसदी तेजी की उम्मीद की जा सकती है। अभी इस शेयर की कीमत 87.96 रुपये है। यह एक दिन पहले के मुकाबले 4.23% की तेजी को दिखाता है। बीते 27 जुलाई को यह शेयर 101.16 रुपये के स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है।

बता दें कि इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के लिए अपने कर पश्चात लाभ में 97.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 191.20 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है। पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान बैंक ने 97 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया था।

31 मार्च 2023 को समाप्त वर्ष के लिए प्रॉफिट 573.59 करोड़ रुपये रहा। तिमाही के दौरान कुल आय पिछले वर्ष की समान अवधि के 1,073.61 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,425.32 करोड़ रुपये हो गई। 31 मार्च 2023 को समाप्त वर्ष के लिए कुल आय 4,831.46 करोड़ रुपये थी।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search