- IND vs PAK Preview: बरसेंगे बादल या भारतीय बल्लेबाज, कोलंबो में कल खुलेगा राज, टीम इंडिया के लिए फैसले की घड़ी | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 9 सितंबर 2023

IND vs PAK Preview: बरसेंगे बादल या भारतीय बल्लेबाज, कोलंबो में कल खुलेगा राज, टीम इंडिया के लिए फैसले की घड़ी

IND vs PAK Preview: बरसेंगे बादल या भारतीय बल्लेबाज, कोलंबो में कल खुलेगा राज, टीम इंडिया के लिए फैसले की घड़ी

जरें जितनी मैदान पर रहेंगी, उतनी ही आसमान पर भी होंगी. जितनी टीवी स्क्रीन पर होंगी, उतनी ही मोबाइल स्क्रीन पर भी होंगी. करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए रविवार 10 सितंबर की सुबह, दोपहर और शाम बस कुछ ऐसे ही गुजरेगी क्योंकि एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर जो होने वाली है.

वो मुकाबला, जिसकी पहली किस्त मौसम के कारण अधूरी रह गई थी और दूसरी बारी में भी मौसम की कृपा के भरोसे रहना होगा. फिर भी इस उम्मीद में कि मुकाबला शुरू होगा और 2 सितंबर वाला एक्शन फिर से देखने को मिलेगा, बस इस बार भारतीय फैंस को टीम इंडिया के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर-4 राउंड में भारतीय टीम अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी. ये मुकाबला पहले ही विवाद की शक्ल ले चुका है क्योंकि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने सबको चौंकाते हुए सिर्फ इस मैच के लिए रिजर्व-दिन रखने का ऐलान किया. यानी सुपर- 4 के बाकी सभी मैच धुलने पर दूसरा मौका नहीं मिलेगा लेकिन भारत और पाकिस्तान का मैच अगर 10 तारीख को पूरा नहीं हुआ तो इसे अगले दिन यानी 11 सितंबर को खेला जाएगा.

मौसम का खतरा बरकरार

ये एशिया कप पहले से ही कई विवादों में फंसा हुआ है और ऐसे में एक नये विवाद ने सिर्फ लिस्ट को लंबा ही किया है. मौसम का अनुमान बताता है कि 10 सितंबर को दिनभर बारिश की आशंका 90 फीसदी तक है. ऐसे में जाहिर तौर पर मैच शुरू होने से पहले और इसके दौरान भी हर कोई फोन पर वेदर रिपोर्ट ही चेक करता रहेगा. इसके बावजूद रिजर्व-डे की मौजूदगी मैच होने की कुछ उम्मीद तो जगाएगी.

पहली गलती से सीखने का मौका

क्रिकेट एक्शन का जहां तक सवाल है तो एक बार फिर ये मुकाबला भारत की बल्लेबाजी और पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के बीच ही होना है. कैंडी में 2 सितंबर को जो नजारा दिखा था, वो दोनों टीमों और उनके फैंस को याद है. भारतीय बल्लेबाजों, खास तौर पर टॉप ऑर्डर के सामने चुनौती होगी कि उस मैच की स्थिति रिपीट न हो. यही कारण है कि कोलंबो में प्रैक्टिस सेशन के दौरान कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लेफ्ट आर्म थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट के खिलाफ काफी अभ्यास किया.

पाकिस्तानी पेस अटैक इस टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म में है और ऐसे में उन्हें रोकना आसान नहीं होने वाला. ऐसे में वो कुछ नुकसान तो जरूर करेंगे लेकिन टीम इंडिया को इस नुकसान को कम से कम पर रोकना होगा, न कि कैंडी की तरह, जहां सिर्फ66 रन पर 4 विकेट गिर गए थे.

इशान या राहुल, किसे मिले मौका?

कैंडी में बैटिंग के साथ जो हादसा हुआ था, उससे एक अच्छी खबर इशान किशन की बैटिंग के रूप में निकली थी, जिन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में 82 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली थी और भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने अच्छी टेंशन रख दी. टेंशन यही कि क्या अब पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल को खिलाएं, जो फिट होकर टीम से जुड़ चुके हैं या किशन को ही बरकरार रखें, जिन्होंने लगातार 4 अर्धशतक जमाए हैं. फॉर्म को देखते हुए इशान को मौका मिलना तय नजर आ रहा है.

गेंदबाजी में मुश्किल फैसले की घड़ी

इसके अलावा एक बड़ा सवाल गेंदबाजी को लेकर भी है. कोलंबो की पिच को स्पिनरों की मददगार माना जाता है. ऐसे में टीम इंडिया शार्दुल ठाकुर की जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को तीसरे स्पिनर के रूप में उतार सकती है. बड़ा फैसला मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज में से किसी एक के चनय को लेकर होगा और यहां पर टीम मैनेजमेंट की परीक्षा होगी. शमी ने करीब 3 महीने बाद पहला मैच खेला था और ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले लय हासिल करने के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ उन्हें उतारा जा सकता है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...