दिल्ली में एक बार फिर इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
-
नई दिल्ली: राजधानी में आठ साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि 40 वर्षीय पड़ोसी ने ही बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. बताया जा रहा है कि घटना छह सितंबर की है जब सुबह करीब 9:30 बजे बच्ची पास की दुकान से दूध लेने गई थी. उसी दौरान 40 वर्षीय पड़ोसी बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया.
परिवार के मुताबिक, बच्ची जब घर वापस आई तो उसके कपड़ों पर खून लगा देखकर उसकी मां पुलिस थाने पहुंची. पुलिस ने बयान और मेडिकल की रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो और धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें आरोपी बच्ची को अपने साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया है.
पीड़ित बच्ची के परिवार ने पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लगाए हैं. परिवार के मुताबिक पुलिस ने परिवार को एफआईआर की कॉपी मुहैया नहीं कराई. साथ ही परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी के परिजनों की तरफ से मामला रफा दफा करने के लिए दबाव बनाया गया और ऐसा न करने पर उन्हें धमकी भी दी गई.
गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में दुष्कर्म के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इससे पहले दिल्ली में दुष्कर्म पीड़िता को एसिड अटैक और जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद उसने पुलिस से गुहार लगाई थी. साथ ही पुलिस पर आरोपी को गिरफ्तार न करने का आरोप भी लगाया था.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें