मूलरूप से बिहार के जिला मोतिहारी की महिला ने सदर थाना पुलिस को बताया कि उनके माता-पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी। उनके मामा ने उनकी शादी यूपी के गांव में की थी। वहां उसका पति उसके साथ मारपीट करता था। उसे पति से चार बच्चे हुए। इनमें दो बेटी व दो बेटे हैं।सबसे छोटा बेटा सवा साल का था। उसका पति छह माह पहले उसे लेकर पंजाब के लुधियाना आ गया था। वहां पर वह अपनी भाभी के साथ रहने लगा और उसे व चारों बच्चों को छोड़ दिया। वह स्टेशन पर भीख मांगने लगी। वहां उसे एक महिला मिल गई। वह उसे अपने धेवते (बेटी के बेटे) के साथ शादी कराने के लिए दो माह पहले गोहाना के गांव में ले आई। उसने युवक संग दूसरी शादी कर ली।
युवक का छोटा भाई पवन अविवाहित था और वह भी उससे प्यार करने लगा। जब वह भाभी के पास आता तो छोटा भतीजा रोने लगता था। देवर कहता था कि वह उसे मार देगा। शुक्रवार रात को उनका बेटा अपनी दादी के पास सो रहा था। आधी रात को उनके पति दूसरे बेटे को पानी देने उठे तो छोटा बेटा दिखाई नहीं दिया।उनका देवर बाहर से आया तो उससे बेटे के बारे में पूछा। वह जवाब नहीं दे सका। शनिवार को पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने शाम को हत्या की नीयत से अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पवन को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसने एक महाविद्यालय के पास धान के खेत से बच्चे का शव बरामद करा दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या की धारा भी जोड़ दी है।
अपहरण का मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी कर बच्चे का शव बरामद कर लिया है। मामले में गहनता से जांच जारी है। -इंस्पेक्टर, वजीर सिंह, थाना प्रभारी, सदर गोहाना।
एक टिप्पणी भेजें