इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. इस वीडियो में सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल जियो वर्ल्ड प्लाजा के इवेंट से बाहर आते दिख रहे हैं लेकिन जैसे ही उनकी नजर बाहर खड़े कैमरामैन पर पड़ती है तो वहीं रुक जाते हैं, जिसके बाद दोनों अलग-अलग निकलते हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि सारा ने लाल रंग का फ्लोर लेंथ गाउन पहना है तो वहीं, शुभमन गिल ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे. इससे पहले, विश्व कप के एक मैच में भी सारा तेंदुलकर स्टेडियम में बैठी नजर आईं थीं. मुकाबले के दौरान वो शुभमन गिल का हौसला बढ़ाते दिखीं थीं और अब दोनों फिर से एक ही इवेंट में नजर आए हैं. पिछले एक साल से ही दोनों की डेटिंग की खबरें चल रही.
रुमर्ड कपल को कई बार एक ही जगह पर देखा भी गया. हालांकि, दोनों की तरफ से अपने रिलेशन को लेकर कुछ नहीं कहा गया है.
एक टिप्पणी भेजें