- गिल फिर सारा के साथ आए नजर, डेटिंग या दोस्ती? कब मिलेगा इस सवाल का जवाब | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 1 नवंबर 2023

गिल फिर सारा के साथ आए नजर, डेटिंग या दोस्ती? कब मिलेगा इस सवाल का जवाब


 ई दिल्ली. क्या शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं या दोनों बस अच्छे दोस्त हैं? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई में गुरुवार को होने वाले मैच से पहले शुभमन और सारा मुंबई में 'जियो वर्ल्ड प्लाजा' के लॉन्च के दौरान एक साथ नजर आए.

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. इस वीडियो में सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल जियो वर्ल्ड प्लाजा के इवेंट से बाहर आते दिख रहे हैं लेकिन जैसे ही उनकी नजर बाहर खड़े कैमरामैन पर पड़ती है तो वहीं रुक जाते हैं, जिसके बाद दोनों अलग-अलग निकलते हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि सारा ने लाल रंग का फ्लोर लेंथ गाउन पहना है तो वहीं, शुभमन गिल ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे. इससे पहले, विश्व कप के एक मैच में भी सारा तेंदुलकर स्टेडियम में बैठी नजर आईं थीं. मुकाबले के दौरान वो शुभमन गिल का हौसला बढ़ाते दिखीं थीं और अब दोनों फिर से एक ही इवेंट में नजर आए हैं. पिछले एक साल से ही दोनों की डेटिंग की खबरें चल रही.

रुमर्ड कपल को कई बार एक ही जगह पर देखा भी गया. हालांकि, दोनों की तरफ से अपने रिलेशन को लेकर कुछ नहीं कहा गया है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search