Bigg Boss 17 से Salman Khan का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सलमान यहां 'बिग बॉस' के सदस्यों की जमकर क्लास लगाते हैं. कहते हैं कि घर से बाहर निकलने के बाद वो लोग उनकी तरफ देखने की भी कोशिश ना करें, मिलना तो अलग बात है.
गौरांग भारद्वाज नाम के यूज़र ने X पर सलमान की क्लिप शेयर की. साथ में लिखा, 'एनिमल और कबीर सिंह के पापा'. बाकी कमेंट्स भी सलमान को सैवेज बता रहे थे.
# पूरा मामला क्या है?
सलमान ने घर के सदस्यों को बुलाया. 'बिग बॉस' के सदस्य सलमान से जब जुड़ते हैं, उससे पहले एक अनाउंसमेंट किया जाता है. अनाउंसमेंट हुआ लेकिन तब भी सारे सदस्य तैयार होकर काउच पर नहीं पहुंचे. कुछ लोग खाना खा रहे थे तो कुछ सदस्य घर के दूसरे कोने में थे. सलमान ने उनसे पूछा कि क्या उन लोगों को पता है कि वो कितनी देर से उन सभी का इंतज़ार कर रहे हैं. एक कंटेस्टेंट ने जवाब दिया कि 20 मिनट. सलमान इस पर कहते हैं,
देखो मैं आपका 'बिग बॉस' नहीं हूं. 'बिग बॉस' जब आपको बुलाते हैं तो आप उनको आधा-आधा घंटा इंतज़ार करवाते हो.
सलमान की बात के बाद 'बिग बॉस' ने उन्हें डांटना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि आप लोग हमेशा देरी से आते हैं. जब बुलाया जाता है तो मेकअप करने लगते हैं. उन्होंने कहा कि आज आप लोगों ने हद कर दी है. आगे जोड़ा कि सलमान इस शो के होस्ट हैं. क्या उन्हें इस सब की ज़रूरत है. आगे 'बिग बॉस' से माफी मांगते हैं. फिर सलमान ने बोलना शुरू किया,
'बिग बॉस' इस शो को अंदर-बाहर से पूरी तरह जानते हैं. बात करने के ढंग से ये तो पता चल गया होगा कि काफी रिस्पेक्टेड जेंटलमैन हैं. उन्होंने आज तक कोई दायरा क्रॉस नहीं किया. उनमें इतना सब्र है कि आपकी हर बदतमीज़ी को नज़रअंदाज़ करते हैं. किसी की तबीयत खराब है. कोई नाराज़ है. 'बिग बॉस' ये सब समझते हैं.
आपने 'बिग बॉस' को वेट करवाया है. तो मैं कौन हूं? मैं आपका होस्ट हूं. यहां पर आता हूं. रोज़ डेढ़ घंटे ये शो देखता हूं क्योंकि ये मेरा काम है. चाहे कितनी भी शूटिंग हो, फिर भी रोज़ शो देखता हूं. ताकि आप लोगों को शाबाशी दूं या समझाऊं. पिछले हफ्ते मैं क्यों नहीं आया? कोई कारण तो होगा. पिछले हफ्ते करण जौहर साहब आए थे. आप लोगों ने उनकी इज़्ज़त की? मैंने वो एपिसोड देखा. करण इधर बात कर रहे थे और उधर आप लोग मुंह बना रहे थे. करण ने मुझे करीब ढाई हफ्ते पहले कहा था कि इस सीज़न में ये कंटेस्टेंट्स बहुत अच्छे हैं. लेकिन अब मैं इस बात की गारंटी दे सकता हूं कि जितने भी लोग हैं वो कभी धर्मा में काम नहीं कर पाएंगे. एक प्रोडक्शन (हाउस) की एंट्री आपने खत्म कर दी. मुबारक हो आप लोगों को.
करण जौहर इस देश के सबसे बड़े डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स में से एक हैं. वो यहां पर होस्ट करने आए. कभी जब बाहर निकलो तो मिलने की कोशिश कर लेना करण जौहर से. करण जौहर से क्या, मुझसे मिलने की क्या, दूर से देखने की कोशिश कर लो आप.
सलमान ने आगे कहा कि ये सब घर के सदस्यों का ही नुकसान है और वो खुद इसके लिए ज़िम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि इस शो से बहुत लोग निकले और बहुत लोग बर्बाद भी हुए हैं. सलमान आगे 'बिग बॉस' से कहते हैं कि वो सदस्यों से बात करना बंद कर दें क्योंकि उन लोगों में तमीज़ नहीं है. सलमान आगे बाकी सदस्यों से एक-एक कर उनकी गलती पर जवाबदारी मांगते हैं.
एक टिप्पणी भेजें