बस 3 दिन बाद देश और दुनिया में क्रिसमस (Christmas) का त्योहार मनाया जाएगा. 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले इस त्योहार की सबसे खास बात होती है, जगह-जगह सजाए गए क्रिसमस ट्री (Christmas Tree).
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अभी तक 3 सबसे महंगे क्रिसमस ट्री को जगह दी गई है. यह तीनों ही क्रिसमस ट्री दुनिया के 3 अलग-अलग देश में बनाए गए. सबसे महंगा क्रिसमस ट्री स्पेन में बना तो अबु धाबी में दूसरा सबसे महंगा क्रिसमस ट्री बनाया गया. इसके बाद जापान की राजधानी टोक्यो में तीसरा सबसे महंगा क्रिसमस ट्री बनाया गया था.
अबु धाबी के एक होटल में 90 करोड़ से ज्यादा का क्रिसमस ट्री बनाया गया.
सबसे महंगा क्रिसमस ट्री स्पेन में
साल 2019 में स्पेन के मारबेला स्थित केम्पिंस्की होटल में आने वाले मेहमान उस समय आश्चर्य से भर उठे, जब उनके सामने हीरे-जवाहरात से लदा पेड़ दिखा. करीब 15 फुट ऊंचे इस क्रिसमस ट्री पर कई हीरे और डिजाइनर ज्वैलरी को सजाया गया था. इस पर लगने वाले हीरे लाल, सफद, पिंक और ब्लैक डायमंड के थे. इस ट्री को डेबी विंघम ने डिजाइन किया था, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ डॉलर (करीब 125 करोड़ रुपये) थी.
दुबई में बना दूसरा महंगा ट्री
इससे कई साल पहले 2010 में ही अबु धाबी में इमेरेट्स पैलेस होटल में ब्रेसलेट, नेकलेस और घडि़यों से क्रिसमस ट्री को सजाया गया. इसमें कई हीरे, महंगे स्टोन व खूबसूरत डिजाइनर ज्वैलरी का इस्तेमाल किया गया था. इस क्रिसमस ट्री की कीमत 1.1 करोड़ डॉलर (करीब 91.3 करोड़ रुपये) आंकी गई थी. तब इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया.
जापान के ज्वैलर ने सोने के तारों से बना क्रिसमस ट्री सजाया था.
जापान ने बनाया तीसरा महंगा क्रिसमस ट्री
साल 2016 में जापान की राजधानी टोक्यो में एक ज्वैलर गिन्जा टनाका ने अपनी दुकान पर सोने के तारों से बना क्रिसमस ट्री सजाया. इसे बनाने में 4,000 फीट सोने के पतले तारों का इस्तेमाल किया गया था. इस क्रिसमस ट्री की कीमत 18 लाख डॉलर (करीब 15 करोड़ रुपये) आंकी गई है.
इस तरह आपने देखा कि इन क्रिसमस ट्री की कीमत इतनी ज्यादा है कि इसकी कीमत में आप दर्जनों मर्सिडीज और फरारी खरीद सकते हैं. इन दोनों कार की अधिकतम कीमत 3 से 4 करोड़ होती है. इसके अलावा आप मुंबई के पॉश इलाके में विला खरीदना चाहते हैं तो दर्जनों विला ले सकते हैं. विराट कोहली ने अलीबाग में 2,000 वर्गफुट का एक विला हाल में खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये बताई जाती है.
एक टिप्पणी भेजें