- आठ ओवर के बाद पंजाब 108/1, प्रभसिमरन की तूफानी पारी समाप्त, कोलकाता ने 261 रन बनाए | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024

आठ ओवर के बाद पंजाब 108/1, प्रभसिमरन की तूफानी पारी समाप्त, कोलकाता ने 261 रन बनाए


 ठे ओवर में पंजाब को पहला झटका लगा। रन चुराने के चक्कर में प्रभसिमरन सिंह रन आउट हो गए। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन विकेट गंवाना पड़ा। प्रभसिमरन ने 20 गेंद में 54 रन की पारी खेली।

उन्होंने चार चौके और पांच छक्के लगाए। फिलहाल जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो क्रीज पर हैं। सात ओवर के बाद पंजाब का स्कोर एक विकेट पर 94 रन है।
पंजाब ने तीन ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 45 रन बना लिए हैं। फिलहाल जॉनी बेयरस्टो छह रन और प्रभसिमरन सिंह 13 गेंद में 36 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पंजाब ने तीसरे ओवर में 23 रन बटोरे।
पंजाब की पारी की शुरुआत हो चुकी है। कोलकाता ने 262 रन का लक्ष्य दिया है। प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं। दोनों को टीम को अच्छी शुरुआत देने की जरूरत है। कोलकाता के लिए दुष्मंथा चमीरा ने पहले ओवर में गेंदबाजी की। एक ओवर के बाद पंजाब का स्कोर बिना किसी विकेट के आठ रन है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के सामने 262 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। कोलकाता ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 261 रन बनाए। यह ईडन गार्डेन्स में किसी टीम द्वारा आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने नाइट राइडर्स के खिलाफ 235 रन बनाए थे।

कोलकाता की ओर से फिल सॉल्ट ने 37 गेंद में छह चौके और छह छक्के की मदद से 75 रन और सुनील नरेन ने 32 गेंद में नौ चौके और चार छक्के की मदद से 71 रन की पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 गेंद में 138 रन की साझेदारी की। नरेन ने आईपीएल करियर का छठा और सॉल्ट ने आईपीएल करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। इन दोनों के आउट होने के बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। एक वक्त कोलकाता का प्रोजेक्टेड स्कोर 280+ रन का था, लेकिन टीम 261 रन ही बना सकी। वेंकटेश अय्यर 23 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, आंद्रे रसेल ने 12 गेंद पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 24 रन की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 10 गेंद में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 28 रन बनाए। रिंकू सिंह पांच रन बनाकर आउट हुए। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर को एक-एक विकेट मिला। हर्षल पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं।
19वें ओवर में 246 के स्कोर पर कोलकाता को चौथा झटका लगा। अर्शदीप सिंह ने कप्तान श्रेयस अय्यर को कगिसो रबाडा के हाथों कैच कराया। वह 10 गेंद में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह क्रीज पर हैं। 19 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर चार विकेट 249 रन है।
16वें ओवर में 203 के स्कोर पर कोलकाता को तीसरा झटका लगा। आंद्रे रसेल को शॉर्ट बॉल पर अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा। रसेल 12 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।
13वें ओवर में 163 के स्कोर पर कोलकाता को दूसरा झटका लगा। शुरुआती दो गेंद पर दो छक्के खाने के बाद सैम करन ने ओवर की तीसरी गेंद पर करन ने सॉल्ट को क्लीन बोल्ड किया। सॉल्ट ने 37 गेंद में 75 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और छह छक्के लगाए। 13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर दो विकेट पर 169 रन है। फिलहाल आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर हैं।
11वें ओवर में 138 के स्कोर पर कोलकाता को पहला झटका लगा। राहुल चाहर ने सुनील नरेन को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। वह 32 गेंद में 71 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए। फिलहाल फिल सॉल्ट और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर हैं। 11 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर एक विकेट पर 144 रन है।
कोलकाता ने नौ ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाकर 118 रन बना लिए हैं। नरेन 27 गेंद में 60 रन और सॉल्ट 27 गेंद में 52 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। सॉल्ट ने 25 गेंद पर आईपीएल करियर का पांचवां अर्धशतक पूरा किया। यह इस सीजन उनका तीसरा अर्धशतक रहा। इससे पहले नरेन ने अर्धशतक जड़ा था। कोलकाता को यह दोनों शानदार शुरुआत दिला चुके हैं।
आठ ओवर के बाद कोलकाता ने बिना कोई विकेट गंवाए 105 रन बना लिए हैं। फिलहाल फिल सॉल्ट 24 गेंद में 46 रन और सुनील नरेन 24 गेंद में 53 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। यह नरेन के आईपीएल करियर का छठा अर्धशतक है।
पावरप्ले खत्म हो चुका है। कोलकाता ने शुरुआती छह ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 76 रन बना लिए हैं। फिलहाल सुनील नरेन 15 गेंद में 38 रन और फिल सॉल्ट 21 गेंद में 35 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। छठे ओवर में अर्शदीप की गेंद पर कप्तान सैम करन ने सॉल्ट का आसान कैच छोड़ दिया। तब सॉल्ट 34 रन पर थे। पंजाब को इस साझेदारी को तोड़ना होगा, नहीं तो दोनों पंजाब के लिए खतरा बन सकते हैं।
नरेन और सॉल्ट ने टीम को तूफानी शुरुआती दिलाई है। दोनों ने चार ओवर के बाद 59 रन जोड़ लिए हैं। नरेन फिलहाल 12 गेंद में 32 रन और सॉल्ट 12 गेंद में 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
कोलकाता की पारी की शुरुआत हो चुकी है। सुनील नरेन और फिल सॉल्ट क्रीज पर हैं। पंजाब के लिए सबसे बड़ी चुनौती इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट लेना है। पंजाब के लिए पहले ओवर में कप्तान सैम करन ने गेंदबाजी की। एक ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर बिना किसी विकेट के सात रन है।
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा। (इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमनुल्लाह गुरबाज)

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह। (इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, विद्वत कावेरप्पा, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी)
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। शिखर धवन इस मैच में भी नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह सैम करन ही टॉस के लिए आए। करन ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। लियाम लिविंगस्टोन की जगह जॉनी बेयरस्टो को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। वहीं, कोलकाता ने भी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। मिचेल स्टार्क को अंगुली में चोट लगी थी। उनकी जगह दुष्मंथा चमीरा को टीम में शामिल किया गया है। चमीरा को स्टार्क ने केकेआर के लिए डेब्यू कैप सौंपी। चमीरा पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुकी है। वह लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का हिस्सा था और गौतम गंभीर के साथ थे।
इस सीजन ईडन गार्डेन्स पर एवरेज स्कोर 204 रन का रहा है। ऐसे में यह मैच भी हाई स्कोरिंग हो सकता है। दोनों टीमों के पास कुछ बिग हिटर्स हैं। रसेल इस सीजन डेथ ओवर्स में 196.72 का स्ट्राइक रेट है। इसके अलावा पंजाब के पास आशुतोष शर्मा हैं जो इस सीजन गजब की पावर हिटिंग दिखा रहे हैं। आशुतोष ने डेथ ओवर्स में 198 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
शिखर धवन चोट की वजह से पिछले कुछ मैच नहीं खेल पाए थे। ऐसे में इस मैच में उनकी वापसी हो सकती है। वहीं, कोलकाता में मिचेल स्टार्क को चोट लगी थी। उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया। ऐसे में इस मैच में उनके खेलने पर संशय है। अगर स्टार्क फिट नहीं होते है तो कोलकाता के लिए दुष्मंथा चमीरे खेलते दिख सकते हैं।
दोनों टीमों के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का 32 बार आमना-सामना हुआ है। कोलकाता को 21 मैचों में जीत मिली है, जबकि पंजाब के सिर सिर्फ 11 बार जीत का ताज सजा है। ऐसे में साफ है कि कोलकाता का पंजाब के खिलाफ पलड़ा भारी है।
श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली टीम इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है। पांच मैचों में जीत के साथ केकेआर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं, शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। दिग्गज की जगह सैम करन को अगुवाई का जिम्मा सौंपा गया है। हालांकि, वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे हैं। आठ मैच खेल चुकी पंजाब को सिर्फ दो मुकाबलों में जीत का स्वाद चखने का मौका मिला है। चार अंकों के साथ टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर है।
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2024 के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेला जा रहा है। पंजाब की टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर है तो कोलकाता की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। पंजाब की नजर जीत की पटरी पर लौटने की है। प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए उसे अब सारे मैच जीतने होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...