प्रधान नगर थाने की पुलिस ने आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जुआरियों के नाम विश्वजीत विश्वास, मोहम्मद अमजद, सदरे आलम, मोहम्मद मुस्तफिक, नौसाद खान, धीरज पटेल, अबू तल्हा आलम और मोहम्मद मुस्ताक हैसूत्रों के अनुसार, प्रधान नगर थाने की पुलिस ने सोमवार देर रात गुप्त सूचना पर सर्किट हाउस संलग्न इलाके के एक किराये के मकान में अभियान चलाया। इस दौरान आठ जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार जुआरियों में से अधिकतर बिहार के रहने वाले है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, अबू तल्हा आलम किराये में मकान ले रखा था। जहां रोजाना जुआ का अड्डा जमता था। पुलिस ने जुआ के अड्डे से 37 हजार रुपये नकद, ताश की गड्डी, शराब की बोतलें और आठ मोबाइल फोन जब्त किए है।
प्रधान नगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।।
एक टिप्पणी भेजें